खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

जीत पर जीत, श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर भारत बना वनडे रैंकिंग में नम्बर 1

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया है और इसी के साथ भारतीय टीम अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है। जहां तीन साल  बाद  रोहित शर्मा के बल्ले से शतक निकला, तो वहीं रन मशीन के नाम से मशहूर हो रहे शुभमन गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं।

अक्टूबर-नवम्बर में भारत में होना है वर्ल्ड कप
भारतीय टीम को इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है और पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही भारतीय टीम की नज़र इस वर्ल्ड कप पर टिकी है। भारतीय टीम अभी से तैयारियों में जुटी है और श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में इसका असर भी दिखने लगा है। भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक जिस तरह रहा है और खिलाड़ियों ने जैसा खेल दिखाया है, उससे संकेत मिलने लगे हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में किस स्क्वॉड के साथ भारतीय टीम आगे जा सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद बीसीसीआई में हलचल मची थी और उसके बाद से ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू हो गई थी। तब तय किया गया था कि वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जा रहा है, जो वर्ल्ड कप खेलने के प्रबल दावेदार हैं और उनके साथ ही सभी सीरीज में उतरा जा सकता है, ताकि हर प्लेयर की तैयारी हो जाए।

यही कारण है कि अक्सर वनडे सीरीज में ब्रेक लेने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे सीनियर प्लेयर भी अब रेगुलर वनडे में दिखाई पड़ रहे हैं और टीम का पूरा फोकस वनडे फॉर्मेट पर आ गया है। साल 2023 में अभी तक खेले गए 6 वनडे के हिसाब से देखें और अन्य खिलाड़ियों पर नज़र डालें तो टीम इंडिया की प्लेइंग-11 या 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड की तस्वीर साफ होती दिखती है।

तीन साल बाद रोहित के बल्ले से आया शतक
सीरीज का तीसरा वनडे मैच इंदौर में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 90 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 85 बॉल में 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। रोहित का यह 30वां वनडे शतक रहा, जो तीन साल बाद आया। रोहित शर्मा के बल्ले से 19 जनवरी 2020 को निकला था, तब उन्होंने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी।

ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

इसके अलावा इन खिलाड़ियों युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (फिट होने पर), वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button