पठान के विरोध को लेकर बाउंसरों ने सिनेमाहाल में युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा Video

बरेली। यूपी के बरेली में पठान फिल्म के शो के दौरान एक मॉल में बाउंसरों द्वारा युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा गया, जिस पर जमकर बवाल मचा। जैसे ही दीपिका पादुकोण के ‘भगवा बिकिनी’ में बेशर्म वाला गाना आया हल्ला मच गया। इसी दौरान किसी शरारती तत्व ने कई तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। तभी दो गुटो में मारपीट के बाद अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड स्थित फीनिक्स मॉल के सिनेमा हॉल में बुधवार को हंगामा मच गया। सिनेमा हॉल में फिल्म पठान का मोबाइल से वीडियो बना रहे युवकों की बाउंसरों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके चलते काफी देर तक थिएटर में हंगामा की स्थिति बनी रही। बताया गया है कि युवक सिनेमाहाल के अंदर फिल्म पठान के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ का वीडियो बना रहे थे। बाउंसर के रोकने पर कहासुनी हुई और फिर लात-घूसे चलने लगे। बाउंसर पर निर्वस्त्र कर पिटाई का आरोप लगा है।
हंगामे की सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया फिर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल में तैनात बाउंसरों ने एक युवक को जमकर पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी लड़कों की पहचान में कर रही है। थाना इज्जतनगर के इंचार्ज अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। https://sarthakpahal.com/
देश के कई राज्यों में पठान को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन
बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बुधवार को देशभर रिलीज हुआ। विवाद और विरोध के बीच सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ उमड़ ही है। सिनेमा घरों में एडवांस बुकिंग की चल रही है। बिहार के भागलपुर से लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर, छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर, राजस्थान के जयपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु तक इसके विरोध की आंच पहुंची। मुंबई और कानपुर जैसे कई शहरों में सिक्योरिटी टाइट रही। कहीं पोस्टर फाड़े और जलाये गए तो कहीं सिनेमाघरों के बाहर नारेबाज़ी हुई।