पठान की सफलता पर बोलीं कंगना रनौत, चाहे जितना जोर लगा लो, गूंजेगा तो ‘जय श्रीराम’

मुंबई। कंगना रनौत ने पठान के लिए सही टाइटल नेम सुझाया है। उनके मुताबिक, फिल्म का नाम इंडियन पठान होना चाहिए था। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कंगना रनौत ने कहा- उन सभी लोगों के लिए जिनकी उम्मीदें हाई हैं, पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, ‘गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम..जय श्री राम’।
फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है। बंपर ओपनिंग के बाद पठान ने दूसरे दिन भी छप्परफाड़ कलेक्शन किया। कंगना रनौत ने भी पठान की तारीफ की थी, लेकिन अब पठान की बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर कंगना रनौत का ट्वीट सामने आया है। जहां कंगना ने साफ लिखा कि अंत में गूंजना तो यहां सिर्फ जय श्री राम ही है।
सारे टिकट ब्लैक कर लेने से फिल्म सफल नहीं होती?
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- जो लोग पठान को नफरत पर जीत का दावा बता रहे हैं, मैं इससे सहमत हूं लेकिन किसके प्यार के ऊपर किसकी नफरत? कौन टिकटें खरीद रहा है और कौन इसे सक्सेसफुल बना रहा है? हां, ये भारत का प्यार है, जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी एक फिल्म जिसका नाम पठान है, उसमें हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISI को अच्छा दिखाया गया है, वो फिल्म सक्सेसफुली चल रही है। ये भारत की स्प्रिट है। बिना किसी नफरत और जजमेंट से परे, जो देश को महान बनाती है। ये भारत का प्यार है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत पाई है।
कंगना ने लिखा- मुझे यकीन है भारत के जो मुस्लिम देशभक्त हैं वो अफगानी पठानों से अलग हैं। भारत कभी अफगानिस्तान नहीं हो सकता। हम सभी को पता है अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, ये नर्क से भी परे है। इसलिए फिल्म पठान के लिए उसकी स्टोरीलाइन के मुताबिक सही नाम इंडियन पठान होना चाहिए था। https://sarthakpahal.com/