उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरस्वास्थ्य

मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश, धनोल्टी, चकराता, चारधाम में बर्फबारी से सिकुड़े लोग

Listen to this article

देहरादून। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से राजधानी दून समेत पहाड़ तक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। रविवार शाम को जहां दून में जमकर बादल बरसे, वहीं पहाड़ क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई। इससे एक बार फिर लोग कड़ाके की ठंड से कांप उठे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही जिससे ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह जलभराव है। यूपी में कई जगहों पर ओले भी गिरे तो वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर आई है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ आज तूफान आने की चेतावनी जारी की गयी है। https://sarthakpahal.com/

उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा-बर्फबारी होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा-बर्फबारी होने के आसार हैं। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में गरज के साथ ओलावृष्टि व तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। देहरादून में 24 घंटे के भीतर अधिकतम पारे में करीब 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बीते शनिवार को दून में जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चौबीस घंटों के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर मौसम के सामान्य होने के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button