उत्तरप्रदेशक्राइमयूथ कार्नरसामाजिक

‘करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना वरना…’ दूल्हे के घर के बाहर मिला धमकी भरा पोस्टर

Listen to this article

हापुड़। मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है। यहां एक दूल्हे के घर के बाहर यह धमकी भरा नोट चिपका मिला, जिसके बाद दूल्हे जय सिंह ने थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने केस दर्ज किया।

‘करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना… बारात श्मशान बना दूंगा…।’ सोशल मीडिया पर यह धमकी भरा नोट चर्चा में है। मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक का रिश्ता हाल ही में करिश्मा नामक लड़की से तय हुआ है। शादी फरवरी में ही होनी है, लेकिन उससे पहले इस तरह के धमकी भरे नोट उसके घर की दीवार और इलाके के आसपास कई जगह पर चिपकाए गए हैं, जिससे गांव के लोग काफी परेशान हैं।

ये तो केवल ट्रेलर है, बाकी फिल्म बाकी है
इस पोस्टर पर लिखा है- कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना, नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात को श्मशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो… वही बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात से चलेगी। यार डिफॉल्टर।

सिंभावली थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना 27-28 जनवरी देर रात की बताई जा रही है। बदमाशों ने केवल दीवारों पर धमकी भरे पोस्टर लगाए नहीं लगाए, बल्कि उन्होंने आस-पड़ोस वालों के घर पर बोतल में पेट्रोल बम भी फेंका, जिसके धमाके से दूल्हा व उसके परिवार के लोग जाग गए। इतना ही नहीं, अवैध कट्टे से तीन राउंड फायर भी किए गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सिंभावली थाने में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी किसी को पकड़ा नहीं गया है। बताया गया है कि दूल्हे की बारात गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में 18 फरवरी को जानी है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button