गढ़वाल में सप्लाई के लिए पीलीभीत से लाई जा रही हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब जब्त
देहरादून। गढ़वाल में सप्लाई के लिए यूपी के पीलीभीत से हरियाणा ब्रांड की लाई जा रही 12 पेटी अवैध शराब को रायपुर थाना पुलिस ने बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तारी किया है।
कार की सीट के नीचे चैंबर बनाकर छिपाई गयी थी
कार की सीट के नीचे चैम्बर बनाकर 12 पेटी शराब की तस्करी के लिए छिपाई गयी थी। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि एक सेंट्रो कार पीलीभीत से होकर आ रही है, जिसमें शराब की अवैध तस्करी की जा रही है। ये हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब देहरादून के मालदेवता के रास्ते गढ़वाल को पहुंचायी जाएगी।
पहाड़ी इलाकों में बेचने की थी योजना
पुलिस ने सूचनाुसार सोमवार रात को मालदेवता के रास्ते में सघन चैकिंग की। चैकिंग के दौरान पुलिस ने यूए 07 क्यू 6700 वाहन को पकड़ा, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। जब सैंट्रो कार की तलाशी ली गयी थी, पीछे की सीट के नीचे एकचेंबर बना हुआ दिखा। जिसमें हरियाणा ब्रांड की 12 पेटी शराब की बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हरियाणा ब्रांड की शराब पीलीभीत से खरीद कर लाए हैं। जिसे गढ़वाल के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपी मंगल सिंह पुत्र मातबर सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी देहरादून और मदन सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी हाथीबड़कला, गोपीवाला अनारवाला, देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। https://sarthakpahal.com/