उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

जहरीला धुआं फैला रहीं दो स्टील फैक्ट्रियां सील, फैक्ट्री संचालक भनक लगते ही फरार

Listen to this article

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार देर रात प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण कर बिना चिमनियों के जहरीला धुआं फैला रही दो स्टील फैक्ट्री को सील कर दिया। प्रशासन के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही फैक्ट्री संचालक फैक्ट्रियों को बंद कर रात में ही भाग गया।

सूमो स्टील और अमृत वर्षा स्टील प्लांट सील
एसडीएम व तहसीलदार ने बताया कि जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बिना चिमनियों के लोहा गलाने वाली दो फैक्ट्रियों की भट्टियों में काम चल रहा था। पूरे क्षेत्र में जहरीला धुआं फैलने की शिकायत स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की थी। टीम ने दो स्टील प्लांट सूमो स्टील और अमृत वर्षा स्टील को सील कर दिया गया। इससे पूर्व भी कई बार स्टील प्लांट संचालकों को मानकों के अनुसार ही प्लांट संचालन की हिदायत दी जा चुकी है।

जनता की शिकायत पर की गयी कार्रवाई
पूरे क्षेत्र में जहरीला धुआं फैलने की शिकायत स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की थी। कोटद्वार तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई जन शिकायत मिलने पर डीएम पौड़ी के आदेश पर की है। एसडीएम प्रमोद कुमार व तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि डीएम डाॅ. आशीष कुमार चौहान के निर्देश पर टीम रात को जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची। मानकों के विपरीत चल रही फैक्ट्रियों को निर्धारित उपकरण और चिमनी लगाने के बाद ही चलाने की अनुमति मिलेगी।

औचक निरीक्षण से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप
प्रशासन की टीम के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही फैक्टरी संचालकों में हड़कंप मच गया और कई संचालक अपनी फैक्टरियां आनन-फानन में बंद कर भाग गए। इस मौके पर कलालघाटी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार और सिडकुल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button