शादी होते ही दुल्हन के साथ परीक्षा देने कालेज पहुंचा दूल्हा, अन्य सभी लोग हैरान
हरिद्वार। हरिद्वार के पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में सोमवार को उस समय सभी लोग हैरान रह गये, जब एलएलबी की पांचवीं सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक छात्र दूल्हे की पोशाक में परीक्षा देने कालेज पहुंच गया।
कालेज के प्रधानाचार्य ने की तारीफ
हरिद्वार गाजीवाली श्यामपुर के रहने वाले तुलसी प्रसाद उर्फ तरुण की शादी सोमवार को हरियाणा की युवती से हुई। लेकिन शादी के दिन ही उसकी एलएलबी की परीक्षा की डेट भी पड़ गयी। इसलिए दूल्हा शादी होते ही दुल्हन के साथ सबसे पहले परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा और पूरे दो घंटे की परीक्षा दी। जब तक दूल्हे राजा परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते रहे, नवनवेली दुल्हन उसका बाहर ही इंतजार करती रही। अपने वैवाहिक जीवन के साथ व्यावसायिक जीवन को भी प्राथमिकता दिए जाने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने छात्र की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि छात्र ने अपने करियर को देखते हुए ठीक फैसला लिया। यूनिफॉर्म में न पहुंचने पर पहले उन्होंने दूल्हे की पोशाक में ही परीक्षा देने की परमिशन भी ली थी। छात्र के भविष्य को देखते हुए उसे परीक्षा देने की इजाजत दी गई थी। परीक्षा के बाद वह घर चले गए। https://sarthakpahal.com/
परीक्षा के बाद हुए दूसरे रीति रिवाज
तरुण ने बताया कि मेरी बारात रविवार रात हरियाणा गयी थी। इसके बाद सोमवार को हरिद्वार में मेरी परीक्षा की तिथि पड़ गयी। परीक्षा भी जरूरी थी और शादी भी। इसलिए हम बिना घर गये और रीति रिवाज पूरे किए हरियाणा से सीधे हरिद्वार परीक्षा केंद्र पहुंच गये। तरुण ने कहा कि वैसे तो दूल्हे की पोशाक में मुझे भी परीक्षा हाल में अजीब लग रहा था, लेकिन परीक्षा देनी थी, इसलिए जाना पड़ा। कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि अगर तरुण परीक्षा छोड़ देता तो उसका एक साल खराब हो जाता है।