
अल्मोड़ा, 23 मार्च। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सल्ट क्षेत्र मौलेखाल स्थित पोखरी गांव का है. यहां तेंदुए ने घर में घुसकर 60 साल के बुजुर्ग का शिकार किया. सल्ट में बुजुर्ग घर में अकेले ही रहता था, जिस कारण किसी को बुजुर्ग के मौत की खबर भी नहीं लगी. बुजुर्ग की क्षत विक्षिप्त लाश दो दिनों तक घर में ऐसे ही पड़ी रही.
साठ साल के गोपाल सिंह अकेले रहते थे घर में
जानकारी के मुताबिक पोखरी गांव में 60 साल के गोपाल सिंह पुत्र राजे सिंह घर में अकेले रहते है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गोपाल सिंह को दिन से नहीं देखा था. इसीलिए रविवार सुबह को गांव के ही श्याम सिंह, गोपाल सिंह का हालचाल लेने उनके घर चल गए, लेकिन अंदर का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए. क्योंकि घर में गोपाल सिंह की क्षत विक्षिप्त लाश पड़ी थी. बता दें कि गोपाल सिंह के दो बच्चे है, जो बाहर नौकरी करते है. जबकि उनकी बेटी की पास के ही गांव में शादी हुई है.
वन विभाग ने की ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की फॉरेन्सिक टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. रेंज अधिकारी जौरासी रेंज उमेश पांडे का कहना है कि तेंदुए की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद पिंजरे लगाने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही क्षेत्र में गस्त भी बढ़ा दी गई है. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है, वो लोग घर में भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है. ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग जल्द से जल्द तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुए ने रात में ही गोपाल सिंह का शिकार किया है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/