और उग्र हुए बेरोजगार, डीएम दफ्तर में घुसे, पूरे प्रदेश में भड़का आक्रोश, देखें तस्वीरें

देहरादून। बुधवार, गुरुवार को देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं के आक्रोश की तस्वीरें सामने आ रही है। हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो वहीं राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोल दिया। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए विचलित जिलाधिकारी बेरोजगारों से बात करने के लिए पहुंची। डीएम सोनिका की युवाओं को काफी देर तक समझाने की कोशिश नाकाम रहीं।
हल्द्वानी में युवकों ने गीता पाठ कर सरकार को जगाने की कोशिश की।
धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू
बेरोजगार युवाओं ने यहीं कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है।
उत्तरकाशी में भारी पुलिस बल तैनात
उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उत्तरकाशी में पुलिस ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद कर दिया। बेरोजगार युवक व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवा रहे हैं।
कोटद्वार में भी जुलूस निकालकर प्रदर्शन
बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे। उधर, नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।
बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विकासनगर मंडी चौक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
उधर, रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड सरकार की संयुक्त शव यात्रा निकाली गई। https://sarthakpahal.com/