
देहरादून। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तराखंड के ऑन लाइन पोर्टल का लोकार्पण किया। साथ ही ईट राईट इंडिया अभियान के कई कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में हाईजिन रेटिंग व ईट राइट कैम्पस के लिए खाद्य कारोबारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। ।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ईट राईट अभियान के तहत उत्तराखंड की जनता को सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार ही बेहतर स्वास्थ्य का आधार है। उन्होंने कहा कि अब खाद्य कारोबारियों को अपने संस्थानों का पंजीकरण कराने से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायतें हो तो पोर्टल में दर्ज करा सकते हैं।
कार्यक्रम में हाईजिन रेटिंग एवं ईट राइट कैम्पस के लिए विभिन्न खाद्य कारोबारियों नितिन वर्मा, कुमार स्वीट शॉप देहरादून, एरोडाइन से विषाद शर्मा, आइटीसी फार्च्यून से हेमंत मजखोला व विनीत गुप्ता, आईटीसी सेवॉय से गौतम वानी व राजीव बडोला एवं केदारनाथ धाम के प्रतिनिधि को भोग योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया।