
यमकेश्वर। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बीरोंखाल की महिला संगठनों ने क्षेत्र में रैली निकाली। रैली के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर उचित मानदेय दिलाने की मांग की।
रविवार को सीटू के जिला सचिव महावीर सिंह रावत के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, भोजनमाता संगठन से जुड़े तमाम कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ स्यूंसी बाजार से तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, भोजनमाता के रूप में महिलाओं से कार्य तो खूब ले रही है, लेकिन उन्हें कम वेतन देकर टरका रही है। वक्ताओं ने कहा कि इस समय महंगाई दर काफी बढ़ी है, ऐसे में परिवार पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भोजनमाता, आशा कार्यकर्ता का न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, वर्षों से कार्यरत ग्राम प्रहरी, जल निगम व जल संस्थान में कार्यरत पंप आपरेटरों का न्यूनतम वेतन 26 रुपये करने, मनरेगा श्रमिकों के कार्य दिवस और उन्हें 500 रुपये न्यूनतम मानदेय देने के अलावा कार्य न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है।
इस अवसर पर बीरोंखाल आशा संघ की ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा बिष्ट, भोजनमाता संघ की अध्यक्ष मीनाक्षी देवी, आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष शांति देवी, सरस्वती देवी, अनीता देवी, संगीता देवी और सुमित्रा देवी आदि कई लोग मौजूद रहे।