पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2293 का चयन, 27 से शुरू होगा सत्यापन

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 दिसम्बर को कराई पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 1,19,843 परीक्षार्थियों में से 2293 परीक्षार्थि सफल घोषित किये गये हैं।
उत्तराखंड पुलिस विभाग के तहत कॉन्स्टेबल कैडर की जिला पुलिस (पुरुष), पीएसी/आईआरबी पुरुष और फायरमैन (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 के लिए उम्मीदवार आयोग (यूकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
27 फरवरी से शुरू होगा अभिलेख सत्यापन का काम
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं की जिम्मेदारी मिलने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने 18 दिसंबर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पहली परीक्षा कराई थी। 1521 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए कुल 1,30,429 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,19,843 ने परीक्षा दी थी। आयोग ने इनमें से कुल 2293 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया है। परिणाम वेबसाइट पर जारी करते हुए आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सभी उम्मीदवारों के अभिलेख सत्यापन का काम 27 फरवरी से शुरू होगा। चुने गए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से 17 फरवरी से अपनी वरीयता भरनी होगी।
ऑनलाइन वरीयता की हार्डकॉपी अभिलेख सत्यापन के समय आयोग कार्यालय लेकर जानी होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स की जानकारी अंतिम चयन परिणाम के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी होगी। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत इससे पहले कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। https://sarthakpahal.com/