देहरादन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बलवा और पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार 13 आंदोलनकारी में से 6 को पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन वे अपने बाकी साथियों की रिहाई पर अड़ गए हैं। अदालत ने प्रवेशपत्र के आधार पर इन छह अभ्यर्थियों की जमानत मंजूर कर दी, लेकिन उन्होंने लिखकर दे दिया कि वे रविवार को होने वाली परीक्षा नहीं देंगे। उन्होंने बेल बाउंड भी नहीं भरा। उन्होंने सरकार के सामने गिरफ्तार किए गए अन्य सात साथियों की रिहाई की शर्त रख दी।
आज होनी है पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा
रविवार को प्रदेश में पटवारी-लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा होनी है। परीक्षा से पहले शनिवार की सुबह बेरोजगार संघ और पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात की। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश दिए। कोर्ट में 6 आरोपियों संदीप, अमित पंवार, मुकेश सिंह, अमन चौहान, शुभम नेगी और अनिल कुमार के प्रवेशपत्र भी प्रस्तुत किए गए।
कोर्ट ने की जमानत मंजूर, नहीं भरे बेल बांड
इसके आधार पर कोर्ट ने इनकी जमानत मंजूर कर दी। सभी को 30-30 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो-दो जमानती प्रस्तुत करने को कहा गया। कोर्ट ने जमानत पर कई शर्तें भी लगाईं, लेकिन इन आरोपियों ने बेल बांड नहीं भरे। इस कारण रिहाई के ऑर्डर तैयार नहीं हुए। लिहाजा, इन्हें रिहा नहीं किया जा सका। डीजीपी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, 6 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने से इन्कार कर दिया है।
माहौल खराब कर सकते हैं बॉबी और अन्य: अभियोजन
कोर्ट में अभियोजन ने बॉबी पंवार समेत सात आरोपियों की जमानत अर्जी का मौखिक विरोध किया। कहा कि यदि इन लोगों को जमानत दी जाती है तो ये माहौल खराब कर सकते हैं। सातों आरोपी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी नहीं हैं।
शहीद स्मारक पर धरना जारी, नहीं माने बेरोजगार
भर्ती परीक्षा की सीबीआई से जांच कराने और गिरफ्तार 13 आंदोलनकारी युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। राज्य आंदोलनकारियों व अधिवक्ताओं के समझाने पर भी वे नहीं मानें। अब भी यहां करीब तीन-चार दर्जन युवा धरने पर बैठे हैं। https://sarthakpahal.com/