10 साल की नाबालिग का अपहरण करने यूपी से पौड़ी पहुंचे शातिर, इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती

पौड़ी। छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में मोबाइल पकड़ाना माता-पिता के लिए अभिशाप भी बनता जा रहा है। 10 साल की नाबालिक लड़की की इंस्टाग्राम पर यूपी के शातिर दो बदमाशों से दोस्ती हो गयी। दोनों शातिर मुजफ्फरनगर यूपी से पौड़ी के एक कस्बे में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के लिए नाबालिग के घर तक पहुंच गये। जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी, तभी उन्होंने सूझबूझ से दोनों को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों आरोपियों ने नाबालिग से दोस्ती दोस्ती हुई थी।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती अपहरण तक जा पहुंची
परिजनों ने इस मामले में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों पर छेड़छाड़ सहित अपहरण करने की धाराओं में मकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि 10 साल की नाबालिग की बातचीत सोशल मीडिया के जरिये युवकों से हुई थी। इसके यूपी मुजफ्फरनगर के दो शातिर युवक सुहैल और अयान नाबालिग को पहला-फुसलाकर अपहरण करने उसके घर तक पहुंच गये। युवकों ने बताया कि उनकी दोस्ती आठ महीने पहले इंस्टाग्राम से हुई और धीरे-धीरे उनके बीच बातचीत शुरू हो गयी।
आरोपियों को पौड़ी की खांड्यूसैण जेल भेजा
प्रभारी कोतवाल पौड़ी महेश रावत ने बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के मोहल्ला जाटान, कस्बा पुरकाजी निवासी सोहेल (19) और शरोज्ञान कस्बा निवासी अयान सलमानी (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उन्हें जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया है। प्रभारी कोतवाल रावत ने बताया कि मामले की विवेचना एसआई पूनम शाह को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। https://sarthakpahal.com/