
नई दिल्ली। रविवार देर रात तक चले बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले का पर्दा एमसी स्टैन की जीत के साथ गिर गया। शो के होस्ट सलमान खान ने रैपर एमसी स्टैन को इस सीजन का विजेता घोषित किया, जबकि शिव ठाकरे रनर अप रहे। अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक था और नतीजा उलटफेर वाला रहा। एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ 31 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
शो की मजबूत विनर प्रियंका टॉप 3 से बाहर
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि विनर का नाम जानने के लिए लोगों की दिलों की धकड़नें बढ़ गई हों। पहले लगा कि तीसरे नंबर पर एमसी स्टैन बाहर हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। लोग जिसके शो जीतने के दावे कर रहे थे, वो प्रियंका चाहर चौधरी फिनाले में टॉप 3 से बाहर हो गईं और शो में बचे शिव और एमसी स्टैन। फैंस काफी उत्सुक थे कि आखिर सलमान खान किसका नाम लेते हैं।
प्रियंका और शिव के सामने जीत गये स्टैन
इस दोनों के बीच लोग भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर कौन इस सीजन का विजेता होगा कौन? सलमान खान ने जब स्टैन और शिव का हाथ थामा तो लोगों की सांसे भी थम गयीं। सलमान खान ने जैसे ही एसी स्टैन का नाम लिया हर कोई स्तब्ध रह गया। प्रियंका और शिव के सामने से ट्रॉफी निकाल कर एमसी स्टैन ले गए।
सलमान खान भी मायूस नजर आए
सनी अपनी फिल्म गदर 2 को प्रमोट करने आए और उन्होंने अब्दु रोजिक को भी क्यूट सा सरदार बना दिया था। टॉप तीन में स्टैन, शिव और प्रियंका बचे थे। इसके बाद वहीं हुआ जो सबको लग रहा था। प्रिंयका बाहर हो गईं स्टैन-शिव के बीच सीधी टक्कर थी। सलमान खान ने एलान किया की स्टैन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। हालांकि, सलमान खान ने कहा कि उनकी नजरों में प्रियंका ही असली विनर हैं।