उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से होंगी शुरू

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से शुरू होने जा रही हैं जो कि 18 अप्रैल तक चलेंगी।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। 28 मार्च को हाईस्कूल इंटरमीडियट की परीक्षा हिन्दी के पेपर से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल को इंटरमीडियट के गृह विज्ञान के पेपर के साथ संपन्न होगी। हाईस्कूल सुबह आठ से 11 बजे के बीच होंगे, इंटरमीडियट के पेपर दूसरी पाली में दो से पांच बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे।
सैंपल पेपर को आधार बनाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा का एलान कर दिया है। ऐसे में बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बीते एक महीने में बोर्ड की ओर से जारी किए गए सैंपल पेपर के आधार पर ही स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। जिससे परीक्षा में छात्रों को मदद मिल सके।