6 फरवरी को अलकनंदा में बहे दो भाइयों में से बड़े भाई का शव शिवपुरी में मिला
ऋषिकेश। देवप्रयाग के धनेश्वर घाट पर अलकनंदा में डूबे सगे भाईयों में से बड़े बेटे का शव जल पुलिस ने शिवपुरी में गंगा किनारे से बरामद किया है। परिजनों ने मृतक की पहचान बड़े बेटे आदेश के रूप में की है। वहीं छोटे भाई अभिषेक का अभी पता नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ की टीम गंगा में लगातार तलाशी अभियान चला रही थी।
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि विगत 6 फरवरी की शाम को देवप्रयाग नगर के धनेश्वर घाट के पास पुंडल गांव के हीरालाल मिश्रा का छोटा बेटा अभिषेक (8 वर्ष) खेलते-खेलते पैर फिसलने के कारण अलकनंदा में बह गया था, जिसको बचाने के लिए उसके बड़े भाई आदेश (12 साल) ने भी गंगा में छलांग लगा दी थी। https://sarthakpahal.com/
मंगलवार को जल पुलिस के जवान पंकज जखमोला, सूरवीर सजवाण, मुकेश चंद और महेश को शिवपुरी में गंगा किनारे एक शव दिखाई दिया। जल पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची शिवपुरी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी फोटो देवप्रयाग थाना पुलिस को भेजी गई। परिजनों ने फोटो के आधार पर मृतक की पहचान बड़े बेटे आदेश के रूप में की। शव को एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम दूसरे बच्चे अभिषेक की भी तलाश कर रही है।