
रतलाम। अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने एक बार फिर तीखे प्रहार किये हैं। आलोट में अनादि कल्पेश्वर के दर्शन को पहुंची साध्वी ने ओम और अल्लाह पर दिये बयान को लेकर महमूद अरशद मदनी पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मदनी को हिंदू की एबीसीडी तक तो पता नहीं। भारत हिंदू राष्ट्र था, और रहेगा। तुम तो बस कागज ढूंढते रहो। साध्वी ने कहा कि आचार्य लोकेश मुनि समेत अंत संतों ने जमीयत मंच का जिस तरह बहिष्कार किया, वह बिल्कुल सही था। देश को ऐसे ही संतों की जरूर है। इनका सम्मान किया जाना चाहिए।
पर्स में लिपस्टिक नहीं चाकू रखें बेटियां
दिल्ली में श्रद्धा और निक्की जैसे हत्याकांड पर साध्वी प्राची ने कहा कि देश की बेटियों को बचाने के लिए कट्टर संस्कार देने होंगे। मैं तो कहूंगी को बेटियों को पर्स में लिपस्टिक की जगह चाकू रखना चाहिए। यदि लव जेहादी आपकी गर्दन उतारने पर उतारू हों तो उससे पहले उसकी गर्दन उतार ही दो। https://sarthakpahal.com/
मदनी के बयान पर साध्वी का पलटवार
साधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मदनी को हिंदू धर्म की ABCD तो पता नहीं। इन्हीं जैसे लोगों ने 1947 में भारत का बंटवारा करवाया। ऐसे ही लोगों ने कहा था कि हम हिंदुओं के साथ नहीं रहेंगे। मदनी कान खोलकर सुन लो। देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया गया था। हिंदुस्तान हिंदुओं को मिला था। इस बात के साक्ष्य हैं कि लाखों हिंदुओं ने इसमें अपना बलिदान दिया था। साध्वी प्राची ने हिंदू राष्ट्र घोषित करने की धीरेंद्र शास्त्री की मांग का भी समर्थन किया। भारत को जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए।