शिवरात्रि पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति न देने पर फिर सुलगा डाडा जलालपुर

भगवानपुर (रुड़की)। रुड़की भगवानपुर के डाडा जलालपुर में शोभायात्रा निकालने को लेकर ग्रामीणों की पुलिस से घंटों नोकझोंक होती रही। शोभायात्रा की अनुमति न देने के विरोध में गांव के लोग धरने पर बैठ गए। गांव वालों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इसके बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील रहा। गांव में धारा 144 लागू कर दी गयी है। आखिरकार ग्रामीणों के भारी दबाव के चलते पुलिस प्रशासन को झुकना पड़ा और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा निकाली गयी।
पिछले साल 16 अप्रैल को हुआ था जमकर बवाल
पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ था। पथराव, घरों में तोड़फोड़ के साथ ही कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। इस दौरान चौकी इंचार्ज समेत 10 लोग चोटिल भी हुए थे। इसे देखते हुए महाशिवरात्रि पर भी पुलिस प्रशासन चौकन्ना था। ग्रामीणों ने महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया। इस पर प्रशासन ने शुक्रवार देर रात को ही धारा 144 लागू कर दी थी।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार रात घर के बाहर मकान बिकाऊ के पंफलेट चस्पा कर दिए थे। साथ ही पुलिस प्रशासन पर धार्मिक त्योहारों पर धारा 144 लगाने और धार्मिक स्वतंत्रता को खत्म करने का आरोप लगाया था। इसके चलते रात में ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। शनिवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण हरिद्वार से जल और डीजे के साथ शोभायात्रा लेकर गांव के बाहर पहुंचे। शोभायात्रा रोके जाने पर ग्रामीणों व पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई और हंगामा हो गया। आसपास के ग्रामीणों के जुटने की सूचना पर कलियर, बुग्गावाला, लक्सर, रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा और हरिद्वार से भारी पुलिस बल गांव में बुलाया गया।
हरिद्वार के एडीएम पीएल शाह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण शोभायात्रा निकालने की जिद पर अड़े रहे। करीब दो बजे तक बवाल चलता रहा, लेकिन पुलिस ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। https://sarthakpahal.com/
गांव में कोई शोभायात्रा नहीं निकाली गई है। जो श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर आए थे, उन्हें सुरक्षा के बीच गांव के मंदिर में जलाभिषेक कराया गया है। गांव में धारा 144 लागू कर दी गयी है।
एसके सिंह, एसपी देहात