उत्तरप्रदेशदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए इसी माह शुरू होंगे आवेदन

Listen to this article

लखनऊ, 19 दिसम्बर। यूपी पुलिस में अगले हफ्ते से 60,244 सिपाहियों की सबसे बड़ी सीधी भर्ती शुरू होगी। इसके लिए एक हफ्ते के अंदर विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) की डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा कि उम्मीद है कि इन रिक्त पदों के लिए करीब 25 लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।

पहले कई बाल टल चुकी है भर्ती प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यूपी में सिपाही भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यार्थियों को करीब 15 दिन आवेदन करने का समय मिलेगा। पहले 52,699 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन डीजीपी मुख्यालय के कुछ अन्य प्रस्तावों को शामिल करने के बाद रिक्तियों की संख्या 60,244 कर दी गयी है। इसी महीने के अंत तक भर्तियों की विज्ञप्ति भी जारी हो सकती है। इनमें यूपी पुलिस में गोपनीय, लेखा, लिपिक संवर्ग के 921 पदों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर भी भर्तियां होंगी।

जनवरी माह में होगी पीएसी में भर्ती
वहीं पीएसी में भी 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी माह में शुरू होने की उम्मीद है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएसी के स्थापना दिवस के मौके पर 10,584 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था। भर्ती बोर्ड ने भर्ती की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। https://sarthakpahal.com/

सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार ही एक हफ्ते के अंदर सिपाहियों के 60,244 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होनी है। विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। अन्य संवर्गों में भी भर्ती की जानी है।
रेणुका मिश्रा, डीजी, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button