देहरादून। केबल आपरेटर और ब्राडकास्टर के बीच कल हुई वार्ता बेनतीजा रही। चैनलों के टैरिफ में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के बाद केबल ऑपरेटर्स और ब्रॉडकास्टर के बीच विवाद का हल नहीं नकल पा रहा है। जिस कारण जी, स्टार और सोनी के कई चैनल लगातार ऑफ-एयर चल रहे हैं। जिसके चलते अकेले केवल देहरादून के करीब 65 हजार घरों में सेवाएं बाधित हो गई हैं।
सारा विवाद की जड़ है टैरिफ में बेतहाशा वृद्धि
चैनलों के प्रसारण का अधिकार देने वाली कंपनियां टैरिफ रेट कम करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, केबल ऑपरेटर बढ़ी टैरिफ दरों पर प्रसारण करने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। डेन नेटवर्क के डिस्ट्रीब्यूटर संतोष सकलानी के अनुसार टैरिफ प्लान में संशोधन को लेकर यूनियन की वार्ता उच्चस्तर पर चल रही है। दरअसल, यह सारा विवाद दरों को लेकर है, जिसमें नई टैरिफ दरों के बाद बेसिक पैक की कीमत 500 रुपये तक पहुंच रही है। अभी यह पैक 300 से 350 रुपये मासिक में मिलता है।
प्रदेश के पौने दो लाख दर्शक परेशान
विवाद के बाद से ही ब्रॉडकास्टर्स ने उन केबल ऑपरेटरों को फीड देना बंद कर दिया है, जिन्होंने नए टैरिफ ऑर्डर को मानने से इन्कार कर दिया है। इससे देहरादून समेत सूबे के पौने दो लाख दर्शक अपना पसंदीदा चैनल नहीं देख पा रहे। हालांकि, सिटी केबल और ब्ल्यू स्काई नेटवर्क के ग्राहकों की सेवाएं अभी जारी हैं। नए टैरिफ के अमल में आने से कनेक्शनों में तेजी से कमी आएगी। पहले ही मोबाइल के कारण टेलीविजन पर दर्शकों की संख्या में कमी आई है। https://sarthakpahal.com/
केबल फेडरेशन ने ट्राई को लिखा पत्र
केबल फेडरेशन की ओर से ट्राई को पत्र लिखकर नए टैरिफ ऑर्डर के खिलाफ नाराजगी जताई गई है। फेडरेशन ने कहा कि ट्राई जल्दबाजी में फैसला ले रहा है और केबल ऑपरेटर्स को पूरा समय नहीं दे रहा है।