उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षास्वास्थ्य

पौड़ी में गुरुजी ने डंडे से पीट-पीटकर नवीं के छात्र के हाथ की हड्डी तोड़ी, परिजन आक्रोशित

Listen to this article

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लाक के एक इंटर कालेज में नवीं के छात्र को गुरुजी द्वारा डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। छात्र की मां का कहना है कि गुरुजी के डंडे से पीटने के कारण छात्र आर्यन की दाएं हाथ की हड्डी टूट गयी है। कहते हैं कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षकों को भगवान कहते हैं, इसीलिए विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज में जो कुछ भी हुआ वो न केवल प्रदेश के लिए बल्की पूरे देश के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है। छात्र की मां ने सीईओ से इस मामले की शिकायत कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। घायल छात्र का इलाज सतपुली में चल रहा है।

राजकीय इंटर कालेज कांडा का है मामला
मरगांव निवासी आर्यन भंडारी राजकीय इंटर कालेज कांडा में कक्षा नौ का छात्र है। आर्यन रोज की तरह 17 फरवरी को स्कूल गया था। आर्यन के स्कूल पहुंचने पर और स्कूली बच्चों के पीछे एक लावारिस कुत्ता भी स्कूल परिसर में पहुंच गया। इसी बात पर बौखलाए शिक्षक भूपेंद्र थपलियाल ने इसके लिए आर्यन को दोषी माना और उसकी बर्बरतापूर्वक डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

घर जाकर मां को बताई आपबीती
आर्यन स्कूल से जब घर पहुंचा तो उसके हाथ पर सूजन देखकर उसकी मां घबरा गयी। इसके पहले कि उसकी मां कुछ पूछती, उसने मां अरुणा भंडारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। रात में आर्यन के हाथ की सूजन बढ़ी तो अरुणा ने 18 फरवरी को उसे हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण, सतपुली ले गईं, जहां पता चला कि उसके दाएं हाथ में फ्रैक्चर है। अरुणा भंडारी ने बताया कि आर्यन को शिक्षक ने इतना पीटा की उसके दाएं हाथ की हड्डी टूट गई है।

27 फरवरी से हैं विद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं
27 फरवरी से विद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं होने वाली हैं। ऐसी हालत में आर्यन वार्षिक परीक्षा कैसे दे पाएगा। अरुणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर इस संदर्भ में जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं सीईओ डाॅ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि छात्र को पीटना कानूनी अपराध है। उन्होंने मामले में बीईओ को जांच अधिकारी नामित कर पांच दिन में रिपोर्ट सौंपने को बोला है। डाॅ. भारद्वाज का कहना था कि जांच रिपोर्ट के बाद पर मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button