उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षास्वास्थ्य

उत्तरकाशी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सेना के चार जवान झुलसे, एक की मौत

Listen to this article

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सेना के चार जवान झुलस गये, जिनमें से एक जवान की मौत हो गयी, जबकि तीन का जिला अस्पताल उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है। ये सभी जवान शहीद पार्क ज्ञानसू में वार मेमोरियल में होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। इनमें हर्षिल आर्मी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक करंट की चपेट में आ गये। करंट की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हैं।

वार मेमोरियल में आज होना है श्रद्धांजलि कार्यक्रम
मौके पर सेना के जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर से आर्मी की हर्षिल में तैनात 11वीं बटालियन जम्मू एंव काश्मीर लाइट इनफेंट्री (जेकलाई) की एक टीम बुधवार (आज) होने वाले शहीद पार्क ज्ञानसू में वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि की तैयारी कर रहे थे।

आंधी तूफान के चलते टेंट में उतरा करंट
शाम के समय सभी जान टेंट गाड़ रहे थे। इसी दौरान तेज हवा के साथ आंधी तूफान आया और टेंट ऊपर की ओर उठ गया। इससे टेंट का पाईप हाईटेंशन से टकरा गया, जिसको पकड़े जवान उसकी चपेट में आ गये। इस घटना में राइफलमैन करन आजाद 25 वर्ष निवासी ग्राम चुकेरा, तहसील महानपुर, जिला कथुवा जम्मू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इसी बटालियन के पवन कुमार पुत्र सजे सिंह, विशाल शर्मा पुत्र स्व. राजकुमार तथा गणेश राजकुमार घायल हो गये। मौके पर मौजूद सेना के अन्य जवानों ने साथी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

तीनों घायल जवान खतरे से बाहर


जिला अस्पताल की डॉक्टर निकिता के मुताबिक तीनों घायलों को उनके साथी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के बाद अब उनकी हालत में सुधार है। तीनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जवानों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। मृत जवान के शव को कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे सेना के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button