कंगाल पाकिस्तान में लग रहे नारे ‘पाकिस्तान से जिंदा भागो, चाहे इंडिया चले जाओ’ Video

सार्थक पहल। 1947 में पाकिस्तान में जिंदाबाद के नारे लगते थे, लेकिन इस समय कंगाल हुए पाक में ‘पाकिस्तान से जिंदा, भागो, चाहे इंडिया चले जाओ’ के नारे लग रहे हैं। पाकिस्तान की हालत इन दिनों बहुत खराब है। महंगाई और बेरोजगारी से वहां के नागरिकों के दम निकल रहा है। देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। वहां के लोग नेतृत्व पर बराबर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तानr भारत और प्रधानमंत्री मोदी को भी याद कर रहे हैं। पाकिस्तानी नेताओं की तुलना पीएम मोदी से की जा रही है।
एक पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बोल रहा है कि अगर मोदी के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होते तो यहां की जनता सही दामों पर चीजें खरीद रहे होते। हमें टमाटर 20 रुपये तो किचन 150 रुपये किलो मिल रहा होता। हमारे देश के लिए ये शर्म की बात है कि हमें इस्लामिक मुल्क तो मिला, मगर हम यहां इस्लाम लागू नहीं कर पाये। वीडियो में पाकिस्तानी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांध रहा है, जबकि पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ जमकर बयानबाजी करता नजर आ रहा है। देखिये वीडियो में क्या बोल रहा है पाकिस्तानी…सुनिये…
शख्स आगे बोलता है कि भारत में लोग मोदी की इज्जत करते हैं और फालो करते हैं। मोदी हम लोगों से कहीं बेहतर हैं। अगर हमारे पास नरेंद्र मोदी हों तो हमें नवाज शरीफ, बेनजीर या इमरान, यहां तक कि जनरल परवेज मुशर्रफ की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम कंगाल हो गये हैं। हमें सिर्फ पीएम मोदी चाहिए। सिर्फ वही देश के शरारती तत्वों से डील कर सकते हैं। वो बोले कि पाकिस्तान से भारत की तुलना कभी हो ही नहीं सकती है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे ब़ड़ी इकानामी बन गया है, जबकि हम कहीं नहीं पहुंच पाए। इसलिए मैं तो अब पीएम मोदी के नेतृत्व में रहने को तैयार हूं। https://sarthakpahal.com/