उत्तरप्रदेशक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

LKG छात्रा के कपड़ों में शौच करने पर शिक्षिका ने बुरी तरह पीटा, सिर के बाल उखाड़े

Listen to this article

फिरोजाबाद। स्कूल परिसर में नौनिहालों के साथ शिक्षकों के द्वारा किये गये अमानवीय वर्ताव की खबरें मिलती ही रहती है, ऐसी ही एक अमानवीय खबर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की है, जहां एलकेजी की छात्रा के कपड़े में शौच करने पर शिक्षिका ने छात्रों के सामने मासूम को बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत सीओ से कर शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

शिक्षिका ने शौच जाने से किया था मना
परिवारीजनों का आरोप है कि छात्रा को शौच लगी थी, लेकिन शिक्षिका ने शौचालय जाने के लिए मना कर दिया। असहनीय दर्द होने के कारण छात्रा ने कपड़ों को ही गंदा कर दिया। इस पर शिक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से पीटा ही नहीं, बल्कि उसके सिर के बालों तक को नोंच डाला। छात्रा ने घर जाकर परिजनों को आपबीती बताई।

नगर के मोहल्ला बोझिया में एक निजी स्कूल बीआर आंबेडकर प्राथमिक विद्यालय के नाम से है। इसमें धर्मेंद्र की चार वर्षीय बेटी अनामिका एलकेजी में पढ़ती है। धर्मेंद्र का आरोप है कि बुधवार को अनामिका स्कूल गई थी। आरोप है कि शिक्षिका रानी ने स्कूल के शौचालय में उसे नहीं जाने दिया और डांट कर कक्षा में ही बैठने को कहा। दर्द असहनीय होने के कारण छात्रा ने कपड़ों में ही शौच कर दिया, जिससे पास बैठे बच्चों शिक्षिका से शिकायत की। इस पर बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका ने छात्रा को जमकर पीटा। आरोप है कि शिक्षिका ने बच्ची के सिर के बाल पकड़ कर खींचे, जिससे उसके बाल उखड़ गए। जानकारी होते ही अभिभावक में आक्रोश व्याप्त हो गया।

उखाड़े बालों को थैली में लेकर थाने पहुंचा पिता
बृहस्पतिवार को परिजन छात्रा के साथ एक थैली में उसके सिर के उखड़े हुए बाल लेकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। इस संबंध में सीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं बीएसए आशीष पांडेय का कहना है कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। किसी अभिभावक ने उन्हें शिकायत भी नहीं की है। मामला यदि सही पाया जाता है कि दोषी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button