राजूपाल हत्याकांड का मुख्य गवाह उमेश पाल को बदमाशों ने गोली और बम से उड़ाया
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई। कार और बाइक से आए हमलावारों ने पहले देसी बम बम फेंके, फिर गोली चला दी। इस घटना में उमेश पाल के दो सरकारी गनर भी जख्मी हुए। एक गनर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
कचहरी से ही उनके पीछे लग गये थे बदमाश
राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या की वारदात जिस तरीके से अंजाम दी गई, उससे यह तय है कि इसके लिए फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी। यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से उमेश के कार से घर के बाहर पहुंचने पर यह वारदात की गई, उससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि शायद हत्यारे कचहरी से ही उनके पीछे लगे थे। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या का मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हमलावर कार और बाइक से आए थे। पुलिस ने कोर्ट से लेकर उमेश पाल के घर तक के पूरे रास्ते के सीसीटीवी खंगाले हैं। उमेश पाल की कार का हमलावर लगातार पीछा पीछा करते आ रहे थे। घटना उमेश पाल के घर के ठीक बाहर हुई।
प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में देकर चार संदिग्ध दबोचे
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, हमलावर बैग में बम रखकर लाए थे। एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाश झोले से बम निकाल कर मारते देखा जा रहा है। पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के करीबी शूटर और बमबाज लड़कों की तस्वीरें निकाल ली हैं। अब हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है। देर रात पुलिस ने प्रतापगढ़ और कौशांबी में दबिश दी और 4 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
उमेश पाल की घर के सामने हुई हत्या
बता दें कि शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में उमेश के एक गनर की अस्पताल में मौत हो गई, जो गोलीबारी में घायल हुआ था। एक अन्य गनर घायल है, उसका उपचार चल रहा है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि उमेश पाल पर शुक्रवार शाम उनके घर के बाहर देसी बमों से हमला किया गया और गोली मार दी गई। हमले में उनके दो गनर भी घायल हुए थे। सरकार द्वारा उमेश पाल की सुरक्षा में दोनों गनर तैनात किए गए थे। इनमें से एक गनर संदीप निषाद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे उमेश
उमेश 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे। राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया से नेता बना अतीक अहमद है, जो वर्तमान में गुजरात जेल में बंद है। पुलिस ने कहा कि बमबारी में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि गनर निषाद की हालत भी गंभीर थी, उन्हें पहले वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। पुलिस ने बताया कि दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह का डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की जा रही है।
अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 लोग पुलिस हिरासत में
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसमें अतीकअहमद के दो बेटे एजम और आबान भी शामिल हैं। हत्याकांड के खुलासे के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट की 8 पुलिस टीमों को लगाया गया है। उधर, यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट अतीक अहमद के गुर्गों के साथ-साथ उमेश पाल की पुरानी रंजिश के आरोपियों की जानकारी भी जुटा रही है। इसके साथ ही पुलिस वारदात को अंजाम देने के पैटर्न पर अतीक अहमद के बमबाज गुर्गों को ढूंढ रही है।