
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उनसे दिन में आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। दिल्ली में आबकारी नीति में घोटाले के मामले में सिसोदिया आरोपी हैं। CBI ने उन्हें धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 477 ए (धोखाधड़ी करने का इरादा) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है। सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी आप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में आप समर्थक और कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।
जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे सिसोदिया : CBI
दिल्ली में आबकारी नीति में घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बयान जारी किया है। सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि सबूत सामने रखे जाने के बावजूद सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। आगे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत में पूछताछ की जाएगी।
ये है पूरा मामला
मनीष सिसोदिया पर सबूत मिटाने, खातों में हेरफेर, भ्रष्टाचार, अनुचित लाभ देने और लेने का आरोप लगाया गया है। मामले में जब भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो दिल्ली सरकार ने अपनी नई नीति को ही वापस ले लिया और फिर से निजी हाथों की जगह सरकारी निगमों को शराब बिक्री करने की इजाजत दे गई। यानि कि पूरी योजना को ही सरकार ने वापस ले लिया था। तब से विपक्ष यह सवाल उठा रहा था कि जब आबकारी नीति में भ्रष्टाचार नहीं हुआ था तो पूरी योजना क्यों वापस लेने पर सरकार मजबूर हुई। दाल में कहीं न कहीं काला तो है।
सिसोदिया की पत्नी से मिले केजरीवाल और मान
उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके घर पहुंचे। परिवार वालों को दोनों मुख्यमंत्री ने ढांढस दिया और कहा कि सिसोदिया सच्चे देशभक्त है। भगवान उनके साथ है। उनकी गिरफ्तारी देश की गंदी राजनीति की वजह से हुई। मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलकर आया हूं, उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला।