नई दिल्ली। होली से पहले ही सरकार ने महंगाई का बम फोड़ दिया है। सरकार की तरफ से घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि कर दी गयी है। आठ महीने के बाद घरेलू एलजीपी सिलेंडर के दामें में वृद्धि की गयी है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया है, जबकि कामर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये तक बढ़ जायेंगे। सिलेंडरों में बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो जायेंगे।
मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए। दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.50 रुपये में मिलेगा, कोलकाता में कामर्शियल सिलेंड 1870 रुपये के स्थान पर अब 2221.50 और मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर 2021.50 हो गयी है, जबकि चेन्नई में 1917 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।
वहीं दिल्ली में घरेलू गैस 1053 के स्थान पर 1103, मुंबई में 1052.50 के स्थान पर 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1979 की जगह 1129 और चेन्नई में 1068.50 की जगह अब 1118.50 रुपये चुकता करने पड़ेंगे। होली से पहले सरकार की तरफ से इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
बता दें कि 2022 में 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा हुआ था। वहीं, ठीक उसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया था। इस दौरान 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुआ। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ, जबकि 6 बार महंगा हुआ। https://sarthakpahal.com/