देश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षा

इग्नू में फैशन, मेंटल हेल्थ, एग्रीकल्चर समेत शुरू हुए कई डिप्लोमा कोर्स, 30 जून अंतिम तिथि

Listen to this article
IGNOU PGDM Courses 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2024 सेशन से कुछ नए कोर्स शुरू किए है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा – मेंटल हेल्थ (PGDMH) के अलावा यूनिवर्सिटी ने फैशन डिजाइनिंग, एग्रीकल्चरल कॉस्ट मैनेजमेंट में एक प्रोफेशनल कोर्स भी लॉन्च किया है। इग्नू जुलाई 2024 सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हो चुकी है। 30 जून तक स्टूडेंट्स बैचलर्स, पोस्ट ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कई कोर्सेज के लिए ऑनलाइन (ignouadmission.samarth.edu.in) अप्लाई कर सकते हैं।
मेंटल हेल्थ में इग्नू ने पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है, जिसे स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (SOSS) चलाएगा। यह कोर्स मेंटल हेल्थ फील्ड में मजबूत नींव तैयार करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। साइकोलॉजिकल मसलों को कवर करता यह कोर्स मेंटल और फिजिकल हेल्थकेयर में प्रोफेशनल्स तैयार करेगा, ताकि वे समाज में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसलों को गहराई से समझ सकें और मदद दे सकें।
कोर्स स्ट्रक्चर- मेंटल हेल्थ, इसकी बुनियाद, इसके विशेष क्षेत्र, कई डिसऑर्डर को कवर करेगा। साथ ही, इंटर्नशिप भी इसका हिस्सा है। इस कोर्स के लिए वे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने साइकोलॉजी या सोशल वर्क या नर्सिंग में मास्टर डिग्री ली हो। मेडिकल ग्रेजुएट यानी एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी, योग और नेचुरोपैथी में मेडिकल ग्रैजुएट या BDS (बैचलर्स – डेंटल सर्जरी) पासआउट भी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
इस इग्नू कोर्स की फीस
कोर्स का मीडियम इंग्लिश है इसकी फीस 9 हजार रुपये है। रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये है। देशभर के 13 स्टडी सेंटर में यह पढ़ाया जाएगा। दिल्ली में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एसएसके हॉस्पिटल में यह कोर्स पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स में साल में दो बार दाखिले होंगे, जुलाई और जनवरी। कोर्स एक साल का है। https://sarthakpahal.com/
इसके अलावा इग्नू ने फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी शुरू किया है। जो स्टूडेंटस रिटेल या एक्सपोर्ट सेक्टर में असिस्टेंट डिजाइनर के तौर पर करियर शुरू करना चाहते हैं, वो इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं पास स्टूडेंट्स इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह कोर्स 6 महीने का है और अधिकतम 2 साल का समय लेकर इसे पूरा किया जा सकता है।
यूनिवर्सिटी ने एग्रीकल्चरल कॉस्ट मैनेजमेंट में भी एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। 12वीं पास स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के साथ मिलकर इस कोर्स को चलाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button