भानियावाला-जौलीग्रांट-ऋषिकेश फोर लेन 2025 तक बनकर हो जायेगा तैयार

देहरादून। भानियावाला-जौलीग्रांट-ऋषिकेश फोर लेन बनने जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पहले ही 1,03, 623 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी थी। इस परियोजना को 2025 तक बनकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के लिए वित्तीय निविदा खुल गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परियोजना निर्माण के लिए 24 जनवरी 2023 को वित्तीय निविदा आमंत्रित की गई थी।
सात कंपनियों ने डाली हैं निविदाएं
भानियावाला-जौलीग्रांट-ऋषिकेश फोन लेन के लिए सात कंपनियों ने निविदाएं डाली हैं। इनमें से केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे कम 785.31 करोड़ की निविदा डाली है। इसके अलावा राम कुमार कांट्रेक्टर प्राइवेट लि. ने 799.50 करोड़, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि. ने 814.97 करोड़, पीएनसी इंफ्राटेक लि. ने 814.97 करोड़, पीएनसी इनफ्रा टेक लि. ने 819 करोड़, गावर कंस्ट्रक्शन लि. ने 860 करोड़, ऑरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग प्रा. लि. ने 894.60 करोड़ और एमडी कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. ने 912 करोड़ रुपये की निविदा भरी है। बता दें कि भानियावाला से ऋषिकेश तक लगभग 21 किलोमीटर सड़क अभी टू लेन है। इस पूरी सड़क पर सात डेंजर जोन भी हैं। इसके अलावा यहां पर हाथियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। भानियावाला से जौलीग्रांट चौक तक 2.1 किलोमीटर तक एलीवेटेड सड़क बननी है।
2025 तक पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य
इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 2025 तक यानि दो साल रखा गया है। इसलिए इस परियोजना को कार्यदायी एजेंसी दो साल में पूरा करेगी। https://sarthakpahal.com/