दोस्तों ने पहले छक कर पिलाई शराब, फिर पानी में डुबो डुबोकर बेरहमी से मार डाला

चकराता (कालसी)। कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए युवक को दोस्तों ने ही छक कर शराब पिलाकर नदी में धक्का दे दिया था। आरोपियों ने पानी में डुबो डुबोकर युवक की हत्या की थी। इसके बाद उन्होंने शव को 100 मीटर आगे नदी में स्थित गहरे कुंड में फेंक दिया।
चारों दोस्तों को कल देर शाम किया गया गिरफ्तार
यह खुलासा आरोपी दोस्तों से पूछताछ में हुआ है। हालांकि हत्या क्यों की गयी इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को कालसी थाना पुलिस ने युवक के चारों दोस्तों को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यशपाल सिंह (30) निवासी ग्राम ललोऊ हाल निवासी फतेहपुर हरबर्टपुर विगत मंगलवार को अपने चार दोस्तों सूरज निवासी ग्राम गैरखोल बड़ाबे पिथौरागढ़, प्रीतम निवासी ग्राम देहरा थाना नौगांव अमरोहा यूपी, विनय निवासी ग्राम कंधारपुर बरेली यूपी, चेतन सिंह राठौर निवासी आमगांव बदायूं यूपी के साथ कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गये थे।
खोजबीन पर शुक्रवार को नदी से यशपाल का शव बरामद किया गया था। कालसी पुलिस ने शुक्रवार देर रात ही चारों साथियों के विरुद्ध हत्या तथा षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नदी के किनारे पार्टी के दौरान आरोपियों ने यशपाल चौहान को छक कर शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में उसे पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी।
थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हत्यारोपी चारों दोस्तों पर हत्या तथा षड्यंत्र रचने की धारा के अतिरिक्त साक्ष्य छिपाने की धारा बढ़ाई गई है। https://sarthakpahal.com/