उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

2021 में हुई जेई भर्ती परीक्षा को भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने किया निरस्त

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एसआइटी जांच में अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि होने के बाद जेई परीक्षा-2021 को शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि इस लिखित परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे। आयोग की ओर सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया चल ही रही थी कि आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच के दौरान एसआइटी को जेई और एई परीक्षा में गड़बड़ी का पता चला था।

अब तक चार भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं निरस्त
आयोग की ओर से अब इस परीक्षा का नवीन विज्ञापन अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक प्रकाशित किया जाएगा। जबकि अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिखित परीक्षा प्रस्तावित है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पेपर लीक व नकल के कारण अब तक चार भर्ती परीक्षाएं निरस्त की जा चुकी हैं। जिसमें लेखपाल परीक्षा, पीसीएस मुख्य परीक्षा, वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षा शामिल है।

लिखित परीक्षा में सफल हुए थे 3853 अभ्यर्थी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई, पंचायती राज, लघु सिंचाई, लोनिवि, ऊर्जा और आवास विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं के 735 पदों पर भर्ती के लिए सात से 10 मई 2022 तक परीक्षा कराई थी। 31 अगस्त 2022 को परिणाम जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पूर्व की राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो नए विज्ञापन के अनुसार ओवर ऐज हो रहे हैं, उन्हें आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।

सीएम के निर्देश पर जांच हुई तो जेई और एई परीक्षा पेपर लीक होने की बात सामने आई। एसआइटी ने जांच में 12 अभ्यर्थियों के अनुचित साधन से परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि की। एसआइटी रिपोर्ट के आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 10 फरवरी को इन अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए गए थे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button