उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

‘बसंती’ से नाराज ‘वीरू’ का ओवरहेड टैंक पर चढ़कर तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा

Listen to this article

देहरादून। शोले फिल्म के धर्मेंद्र की तरह पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अवैध संबंधों के चलते पत्नी (बसंती) से नाराज पति (वीरू) नशे में धुत होकर ओवरहेड टैंक (टंकी) पर चढ़ गया। टैंक पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास भी भीड़ जमा गयी, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घंटे तक वह टंकी पर वह आदमी शराब के नशे में हाईवोल्टेज नौटंकी करता रहा। एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन, जब उसका नशा उतरा तो वह खुद ही नीचे आ गया। नीचे उतरते ही इंतजार कर रही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अवैध संबंधों के चलते किया ड्रामा
मामला डालनवाला थाना के नालापानी चौक इलाके का है। पुलिस ने बताया कि एक आदमी का शुक्रवार को पत्नी से झगड़ा हुआ। वह पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध होने का आरोप लगा रहा था। करीब 12 बजे वह नालापानी चौक में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। पता चला कि उसने झगड़े के बाद शराब पी थी। टंकी पर चढ़कर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। यहां पहुंचे इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट और अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, उसने किसी की नहीं सुनी।

तीन घंटे तक चलती रही मनाने की नौटंकी
इस बीच उस शख्स को भी मौके पर बुला लिया गया जिसके साथ वह अपनी पत्नी के संबंध बता रहा था। पुलिस ने उसे भी डांट लगाई लेकिन फिर भी टंकी पर चढ़ा व्यक्ति नहीं माना। करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ कर्मी टंकी पर चढ़ने लगे, तब तक उसका नशा भी उतर गया। लिहाजा, वह खुद नीचे आने लगा। करीब तीन बजे टंकी के बाहर घेरा बनाए खड़ी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जलसंस्थान कर्मियों की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का मेडिकल कराया गया जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button