
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर के प्रमुख इंदिरा चौक पर एक ढाबे में चिकन बिरयानी मांगने पर ग्राहक को रेड बीफ की बिरयानी परोस दी गई। जब ग्राहक को ढाबे के पास खड़े व्यक्ति ने बिरयानी में रेड बीफ होने की बात कही तो उसके होश उड़ गये। उसने दुकानदार को बिना मांगे रेड बीफ की बिरयानी देने पर जमकर खरीखोटी सुनाई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक युवक इंदिरा चौक पर बिरयानी के ढाबे पर पहुंचा था। उसने ढाबे से बिरयानी का आर्डर दिया, लेकिन दुकानदार की ओर से उसे प्रतिबंधित मांस की बिरयानी दे दी। शक होने पर जब उसने एक अन्य व्यक्ति से उस संबंध में पूछा तो उसने बताया कि यह प्रतिबंधित मांस की बिरयानी है। युवक यह सुनकर युवक दुकानदार पर बिफर गया। इस घटना से शहर के हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। https://sarthakpahal.com/
उसने वीडियो बनाते हुए दुकानदार को जमकर खरी खोटी सुना दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक दुकानदार से कह रहा है कि बिना पूछे बड़ा मांस क्यों परोसा गया। इस पर दुकानदार सफाई देते कह रहा है कि चिकन बिरयानी खानी है तो मंगवा देते हैं। हालांकि यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। खाद्य विभाग की मदद से दिखवाया जाएगा कि दुकानदार ने कौन से खाने के सामान को बेचने को लाइसेंस लिया है और कौन सा सामान बेच रहा है। हालांक पीड़ित व्यक्ति ने अभी तक पुलिस से इस मामले की कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।