सार्थकपहल। देसी जुगाड़ का यह वीडियो एक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है। दरअसल, अजगर को पकड़ना काफी मुश्किल ही नहींं, बल्कि नामुमकिन और जान को जोखिम में डालने वाला होता है।
अजगर को पकड़ने का एक जुगाड़ इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ‘देसी जुगाड़’ का यह वीडियो एक ट्विटर हैंडल से साझा किया है। एक शख्स ने देसी जुगाड़ की मदद से इस विशालकाय सांप को अपने फंदे में फंसाकर सबको हैरान कर दिया। दरअसल, इसके लिए शख्स ने सिर्फ एक प्लास्टिक की पाइप, कुछ लकड़ियां, डोरियां और एक जिंदा मुर्गे का इस्तेमाल किया। बाकी आप वीडियो देखकर समझ जाएंगे कि आखिर ये काम इस आदमी ने किया कैसे? बता दें, यह वीडियो पहले भी इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। लोग एक बार फिर इस जुगाड़ को देखकर आश्चर्यचकित है!
ऐसे बैठाया गया अजगर को पकड़ने का जुगाड़
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जिंदा मुर्गे को कीचड़ पर खड़ा किया गया है। पास ही मटमीला पानी है, जिसमें कुछ लकड़ियां खड़ी करके एक दीवार सी बनाई गई है। साथ ही, मुर्गे व पानी के बीच नीले रंग का एक पाइप भी फिट किया गया है, जिससे रस्सी का एक फंदा बनाकर मुर्गे के पीछे मौजूद बड़ी सी डंडी से बांधा गया। जैसे ही अजगर तेजी से मुर्गे की तरफ बढ़ते हुए पाइप में घुसता है वह फंदे की चपेट में आ जाता है और पकड़ा जाता है। अजगर खुद को फंदे से आजाद करने के लिए तमाम कोशिशें करता है लेकिन नाकामयाब रहता है। https://sarthakpahal.com/