
नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में दो मासूम भाईयों आनंद (7) व आदित्य (5वर्ष) को नोंच-नोंच कर मार डालने के मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। दोनों भाइयों की मौत गले की नसें फटने से हुई है। लावारिस कुत्तों ने आदित्य की गर्दन को आगे से नोंच लिया था। इससे उसकी गर्दन की मुख्य नस फट गई थी। कुत्तों ने आनंद की गर्दन का पीछे से मांस नोंच लिया था। इससे उसकी नसें फट गई थीं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने नसों के फटने को ही मौत का कारण बताया है। वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए एमसीडी को तलब किया है।
सिर के आठ-नौ टुकड़े कर दिये थे
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से बताया कि कुत्तों ने दोनों भाईयों के सिरों को नोंच लिया था और उनके सिरों के आठ से नौ टुकड़े कर दिए थे। परिणामस्वरूप दोनों भाइयों का सिर बुरी तरह फट गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टरों ने बताया है कि दोनों के शरीर पर चोट के एक जैसे निशान हैं। सिर, गर्दन, पीठ, हाथ व प्राइवेट अंगों पर एक जैसे ही काटने के निशान हैं। पोस्टमार्टम से पता लगा है कि उनके शरीर पर 25 से ज्यादा नोंचने के निशान हैं।
वसंतकुंज (साउथ) थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर खून के सैंपल लिए हैं। पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरों का पता लगा है। पुलिस को दोनों ही घटनास्थलों से 200 मीटर की दूरी तक कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं मिला है। हालांकि कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली हैं। इनमें कुत्ते घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
दक्षिण-पश्चिमी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रिपोर्ट के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लावारिस कुत्तों के नोंचने से बच्चों के शरीर का कोई अंग अलग नहीं हुआ। https://sarthakpahal.com/
कुत्तों के हमला करते हुए भौंकने की आ रही थी आवाज
पीएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि वह आनंद को नोंच कर मार डालने वाले मामले की जांच के लिए इलाके में गए थे। जब कुत्ते आदित्य को नोंच रहे थे तो वह 20 से 25 मीटर दूरी पर थे। वह मौके की तरफ दौड़ा। उसने देखा कि आदित्य का चचेरा भाई चंदन उसे लहुलूहान हालत में उठाकर ला रहा था। वह अपनी गाड़ी से आदित्य को तुरंत स्पाइनल इंजुरी अस्पताल ले गए। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों ने टी-शर्ट पहनी हुई थी। दोनों के कपड़ों पर कुत्तों के काटने के काफी निशान हैं। कपड़ों पर सभी जगह पर छेद थे।
एनसीपीसीआर ने मामले का लिया स्वतः संज्ञान
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सोमवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में एक वन क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा कथित रूप से मारे गए दो नाबालिग भाइयों की मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेते हुए नगर निगम को समन जारी किया। दिल्ली (MCD) के आयुक्त 17 मार्च को मामले में पेश होंगे।