उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

प्यार पर लगा पहरा तो प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर निपटा दिया सगे भाई को

Listen to this article

लक्सर। उत्तराखंड में एक बहुत ही ज्यादा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमी के प्यार में डूबी बहन के खौफनाक कदम से घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बहन ने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी। प्रेमी के प्यार में डूबी लड़की पर जब बंधन पड़ा तो उसके खौफनाक कदम से सब दंग रह गये। बहन की इस शर्मनाक हरकत को जानकर परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव और पुलिसवाले तक हैरान हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते बहन ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त की मदद से अपने सगे छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की नाबालिग बहन, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरिद्वार के ढाढेकी में किशोर की हत्या के आरोपी दोनों युवकों पर पुलिस ने हत्या के अलावा पाक्सो की धारा भी बढ़ा दी है।

छह फरवरी से लापता था भाई कुलवीर
पाक्सो कोर्ट में उन्हें जेल भेज दिया गया। तीसरी आरोपी किशोरी का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उसे जुवैनाइल बोर्ड में पेश किया। बोर्ड ने किशोरी को बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिये हैं। ढाढेकी का कुलवीर (17) छह फरवरी से लापता था। दो दिन पहले पुलिस ने गांव के राहुल पुत्र मदन सिंह के घेर में जमीन के नीचे दबा कुलवीर का शव बरामद किया था।

गला दबाकर हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया
पुलिस ने राहुल, गांव के उसके दोस्त कृष्णा पुत्र जसवीर तथा मृतक की नाबालिग बहन को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किशोरी का राहुल से प्रेम संबंध था। पता चलने पर भाई कुलवीर ने बहन पर पाबंदी लगा दी थी। इससे प्रेमी, प्रेमिका मिल नहीं पा रहे थे। इस पर उन्होंने तीसरे आरोपी कृष्णा की मदद से छह फरवरी की रात कुलवीर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दबा दिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब शव मिलने पर इसमें हत्या की धारा भी बढ़ा दी गयी है।

आरोपियों के नाबालिग से थे शारीरिक संबंध
पूछताछ में राहुल और उसके दोस्त द्वारा हत्या कर तीसरी नाबालिग आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात भी सामने आई है। जुवैनाइल बोर्ड के आदेश पर मृतक की नाबालिग बहन को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button