CRPF में 10वीं पास के लिए 9212 कांस्टेबल के पद खाली, 27 मार्च से करें आवेदन

नई दिल्ली। 10वीं पास के लिए सीआरपीएफ में सेवा देने का बड़ा मौका आया है। CRPF में कांस्टेबल के लिए हजारों पदों पर भर्तियां निकली हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी और ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को भरने के लिए गृह मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों में कुल 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होने वाली है, जिसमे पुरुष के 9105 और महिला 107 रिक्तियों पर भर्ती होगी। आवेदन 24 अप्रैल 2023 तक स्वीकार होगा। https://sarthakpahal.com/
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट (पीईटी), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेज में होगा। भर्ती प्रक्रिया शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एस सी व एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
भर्तियों का विवरण इस प्रकार है:-
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी और ट्रेड्समैन) की रिक्तियों में कुल 9212 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें पुरुषों के लिए चालक-177, मोटर मैकेनिक वाहन-27, बढ़ई-12, दर्जी-16, ब्रास बैंड-14, पाइप बैंड-4 , रसोइया और वाटर कैरियर-209, सफाई कर्मचारी-69, नाई-24, धोबी-35 समेत कुल 726, जबकि महिलाओं के लिए बिगुलर-3, ब्रास बैंड-2 समेत कुल 9 पदों पर भर्ती हो रही है। इन पदों के लिए कम से कम दसवीं की डिग्री अनिवार्य है। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.gov.in से ली जा सकती है और आवेदन करने के लिए भी इसी वेबसाइट पर जाएं।
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट http://www.crpf.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रत्येक चरण के समय प्रवेश पत्र का दो रंगीन प्रिंट आउट लेकर सेंटर पर जाना है। प्रवेश पत्र की एक प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी। इसके लिए वेतनमान ग्रेड स्तर 3 का होगा जो 21,700 से लेकर 69,100 रुपए के बीच होगी। इसके लिए 1 जुलाई से 13 जुलाई के बीच परीक्षा होने की संभावना है।