उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियां मरीं, फसलें बर्बाद

Listen to this article

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में मौसम जमकर तबाही मचा रहा है। शनिवार रात करीब नौ बजे मौसम खराब होने के कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव में करीब 350 बकरियां जलकर मर गयीं।

धनौल्टी में देर शाम जमकर ओलावृष्टि
उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह की करीब 1000-1200 बकरियां ऋषिकेश से लाई जा रही थी, तभी अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से बकरियां झुलस गयीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को अवगत करा दिया है। प्रशासन का कहना है कि रविवार को प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी। https://sarthakpahal.com/

ग्रामीणों ने इसकी सूचना भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत को दी। ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने घटना से जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन विभाग को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों, आपदा प्रबंधन और तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान घटनास्थल का मुआयना करने के निर्देश दिये हैं। रविवार सुबह क्षति का आंकलन व मौत के कारणों की जानकारी के लिए प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी।

आज भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना भी है। 3200 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, शनिवार को देहरादून, मसूरी, विकासनगर सहित कई मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button