
नई दिल्ली। बाहुबली अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए कल शाम 5.40 बजे निकल चुकी है। अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यीय पुलिस टीम को भेजा गया है। उसे लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी।
45 पुलिसकर्मियों की टीम में सिर्फ पांच के पास मोबाइल
45 पुलिसकर्मियों की टीम साबरमती जेल से अतीक को लेकर लौट रही है। इस टीम में सिर्फ 5 अधिकारियों के पास ही मोबाइल फोन हैं। अन्य सभी पुलिसकर्मियों के 45 पुलिसकर्मियों की टीम साबरमती जेल से अतीक को लेकर लौट रही है। इस टीम में सिर्फ 5 अधिकारियों के पास ही मोबाइल फोन हैं. अन्य सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पहले ही जमा करा लिये गये हैं।
ये पहला केस होगा, जिसमें अतीक को सजा मिलेगी
उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि प्रयागराज की कोर्ट में मामले में 28 मार्च को फैसला पारित किया जाना है। सभी अभियुक्तों को फैसले की तारीख पर अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और फिर वापस उनके संबंधित जेलों में भेज दिया जाएगा। अतीक पर 100 से ज्यादा केस हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने 23 मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और अतीक को पेश करने का आदेश दिया था। अगर अतीक को दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई तो ये पहला केस होगा, जिसमें उसे सजा मिलेगी। https://sarthakpahal.com/
जीने का हक छीन लिया जाए अतीक से : उमेश पाल की पत्नी
उमेश पाल के अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज लाए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जया पाल ने कहा कि जिस तरह से उमेश पाल को मारा गया है, अतीक अहमद की भी ऐसी हालत हो जाए, जिससे उसका परिवार भी परिवार बिखर जाए। जया पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ न्याय कर रहे हैं। जया पाल ने मांग की है कि अतीक अहमद से भी उसके जीने का हक छीन लिया जाए।