माफिया अतीक को ला रही गाड़ियों के काफिले से टकराकर गाय की मौत, देखें Video

शिवपुरी (मप्र)। माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। जब अतीक का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में चेकपोस्ट से गुजर रहा था, तभी वहां अचानक एक गाय काफिले की बैन से टकरा गयी। गाय के टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गयी। देखें वीडियो
चार साल बाद अतीक की यूपी में एंट्री
चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है। गुजरात के साबरमती से अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है। झांसी के रिजर्व पुलिसलाइन में काफिले को करीब एक घंटे से अधिक देर तक रोका गया। यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना किया जायेगा। झांसी से प्रयागराज पहुंचने में अतीक को काफिले को करीब 7-8 घंटे तक समय लग सकता है। इसमें दो वज्र वाहन भी शामिल हैं। इस काफिले में 45 पुलिसकर्मियों की टीम लगी है। काफिले के साथ अतीक के रिश्तेदारों का वाहन भी साथ चल रहा है।
नैनी जेल में कटेगी अतीक की रात
अतीक अहमद को प्रयागराज में नैनी जेल में रखा जाएगा। माफिया अतीक की रात नैनी जेल में कटेगी। इसके बाद यहां से मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फरवरी 2006 में उमेश पाल के अपहरण के बाद हुई एफआईआर में 28 मार्च को कोर्ट का फैसला आना है। अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तब राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। अतीक अहमद को जून 2019 में साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। वो पहले प्रयागराज की नैनी जेल में ही बंद था। दरअसल अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2019 में साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया गया था। https://sarthakpahal.com/