पौड़ी से नौकरी के लिए हरिद्वार निकला 19 साल का आकाश पेड़ पर लटका मिला

यमकेश्वर। थाना कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत खंडाह इंटर से कुछ दूर सुमाड़ी-बुगाणी रोड के पास जंगल में एक 19 साल के युवक का शव रस्सी से पेड़ पर लटका मिला। परिजनों की निशानदेही पर पुलिस की ओर से घटना की जानकारी की जा रही है।
कोतवाली श्रीनगर के एसआई अजय कुमार ने बताया कि बीती 25 मार्च को रात करीब आठ बजे खिर्सू चौकी में नियुक्त कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर को धारी गांव पट्टी कटलस्यू के देवराज सिंह नेगी ने अपने 19 साल के बेटे की गुमशुदगी के बारे में सूचना दी।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा आकाश सिंह नेगी (उर्फ अक्कू) 19 साल सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से हरिद्वार नौकरी के लिए निकला था, लेकिन वह शाम तक हरिद्वार नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी स्विच आफ जा रहा है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मोबाइल की लोकेशन निकाली गयी तो वह खंडाह पौड़ी के आसपास मिली। 26 मार्च को सुबह करीब साढ़े नौ बजे तलाश करने पर आकाशका शव सुमाड़ी रोड खंडाह श्रीनगर के जंगल में रस्सी से पेड़ पर लटका हुआ मिला। पापा ने बताया कि आकाश स्नातक के पेपर देने घर आया था। https://sarthakpahal.com/
पुलिस ने बताया कि परिजनों शव की शिनाख्त कर ली है। पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना के बारे में विस्तृत जांच की रही है।