उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

पोर्न वेबसाइट पर डाली लड़की की वीडियो और फोटो, मचा हड़कंप

Listen to this article

आगरा। पोर्न वेबसाइट पर लड़की के वीडियो और फोटो डालने से अनजान लोगों के फोन से पीड़िता परेशान हो गई। महिला ने पुलिस की साइबर सेल टीम में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली महिला के फोटो और वीडियो के साथ मोबाइल नंबर किसी ने पोर्न वेबसाइट पर डाल दिया। जब महिला के अनजान लोगों के फोन घनघनाने पर जब उसको जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। फोन करने वाले उससे आपत्तिजनक बातें करने लगे, जिससे वह परेशान हो गयी। पीड़िता ने तुरंत एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस संबंध में साइबर सेल से विवेचना करायी जा रही है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बता कि उसके पास तीन-चार दिन से अनजान लोगों के फोन आ रहे थे। वह उनसे अश्लील बातें करते थे। जब फोन आने बंद नहीं हुए तो उसने कुछ परिचित लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने बताया कि उसके फोन नंबर के साथ फोटो और वीडियो को पोर्न वेबसाइट पर अपलोड किया गया हैै।

परिजनों को बताने के बाद पुलिस के पास शिकायत की गयी। आशंका जताई जा रही है कि किसी परिचित ने ही यह हरकत की होगी। पीड़िता ने बताया कि उसकी फोटो उसके सोशल मीडिया एकाउंट से ली गयी हैं। साइबर सेल की टीम पहले वीडियो और फोटो हटाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

नोट: अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी तस्वीरें सोच-समझकर अपलोड करें। अपनी फोटो पर प्राइवेसी जरूर हमेशा लगाकर रखें।

https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button