बस ड्राइवर की लापरवाही ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
ऋषिकेश। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने एक होनहार स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार छात्रा को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले जाते समय मौत हो गई। मृतक नंदिनी कोटियाल गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग श्रीनगर में संस्कृत विभाग में पीएचडी कर रही थी।
सोमवार को अपने घर से गढ़वाल विश्वविद्यालय के लिए आ रही 26 वर्षीय युवती नंदनी कोठियाल की स्कूटी पर एक तेज रफ्तार विश्वनाथ सेवा की बस ने टक्कर मार दी, छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर लोगों की भीड़ लगी गयी, इस बीच बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस बस चालक की खोजबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि छात्रा देवप्रयाग से श्रीनगर की तरफ जा रही थी, जबकि बस देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी, तभी मलेथा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने छात्रा को टक्कर मार दी।
संस्कृत विभाग में पीएचडी कर रही थी नंदिनी
छात्रा नंदिनी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से पीएचडी कर रही थी, उसका शोध कार्य इसी महीने पूरा होने वाला था। वह पीएचडी के लिए ही सुबह देवप्रयाग से श्रीनगर के निकली थी। नंदिनी की मौत की खबर से देवप्रयाग से लेकर श्रीनगर तक शोक छा गया। विवि के संस्कृत विभाग सहित विवि के अन्य छात्रों ने मौन रखकर नंदिनी के लिए प्रार्थना की।
बेलगाम विश्वनाथ और हिमगिरी बस सेवा पर उठते रहे हैं सवाल
बद्रीनाथ राजमार्ग पर विश्वनाथसेवा और हिमगिरी एक्सप्रेस सेवा से जुड़ी हुई बसों पर कई बार सवाल उठते रहे हैं। कई बार लोग इन बसों की तेज रफ्तार की शिकायतें परिवहन विभाग से कर चुके हैं, लेकिन राजमार्ग पर न बसों की तेज रफ्तार पर कोई लगाम नहीं लग सकी है।