
देहरादून। टिकट को लेकर यूकेडी में घमासान मचा हुआ है। यूकेडी ने 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। यूकेडी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसे लेकर युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय में धरने पर बैठे। इस बीच यूकेडी द्वारा दूसरी सूची भी जारी कर दी गई। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने 14 और विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बुधवार को दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रत्याशियों के नामों पहर मुहर लगाई। यूकेडी अब तक 30 सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर चुकी है। ऐरी का कहना है कि शेष सीटों पर भी जल्द ही प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्रांद के चुनावी एजेंडे में पलायन, बेरोजगारी, भू-कानून जैसे मुद्दे प्रमुखता से रहेंगे।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
उक्रांद की दूसरी सूची में यमुनोत्री से रमेश चंद्र रमोला, गंगोत्री से जसवीर सिंह असवाल, घनसाली से कमलदास, नरेंद्रनगर से सरदार सिंह पुंडीर, चकराता से रामानंद चौहान, विकासनगर से प्रीति थपलियाल, सहसपुर से गणेश प्रसाद काला, राजपुर रोड से बिल्लू वाल्मीकि, नैनीताल से ओमप्रकाश, रामनगर से राकेश चौहान, भीमताल से हरीश चंद्र राहुल, जागेश्वर से मनीष सिंह नेगी, हरिद्वार से आदेश कुमार मारवाडी व सल्ट से राकेश नाथ गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया गया है।