बाबी पंवार सहित तीन लोगों पर धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार सहित तीन के खिलाफ छवि धूमिल करने, धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर जन कल्याण विभाग में कार्यरत राजीव कुमार की पत्नी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मोथोवाला निवासी कविता का कहना है कि उनके पति जनजाति कल्याण विभाग में कार्यरत हैं। पिछले कुछ समय से बाबी पवार और उनके कुछ साथी सोशल मीडिया अकाउंट पर मेरे पति के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्हें परेशान किया जा रहा है, तथा उनकी छवि को धूमिल कर उन्हें मानसिक रूप से उत्पीड़ित किया जा रहा है, जिस कारण पूरा परिवार तनावग्रस्त है। उनका कहना था कि बीती 19 मार्च की रात डाट काली मंदिर से लौटते समय विश्वविद्यालय मार्ग पर मेरे पति की गाड़ी को रोककर उनके साथ गाली गलौज और धमकियां दी गयी।
बाबी पवार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
शनिवार को बाबी पंवार ने डीजीपी और डीएम को भी ज्ञापन सौंपा और कहा कि उन पर तथा उनके साथियों पर लगाये गये आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ प्रदेशमें हो रहे भर्ती घोटालों, नियम के खिलाफ नियुक्तियां और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहा है। उनका कहना था कि हाल ही में एक महिला ने नेहरू कालोनी थाना और एक कोचिंग संस्थान के मालिक रायपुर थाने में इसी साजिश के तहत बेबुनियाद आरोप लगाये हैं। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है। https://sarthakpahal.com/