पीजी कालेज में छात्रा से छेड़खानी करने पर प्राध्यापक को पिटते पिटते बचे

बागेश्वर। पीजी कालेज में छात्रा से छेड़खाने करने पर छात्रों ने प्राध्यापक को पीटने की कोशिश की। छात्र आरोपी प्राध्यापक पर कार्रवाई न किये जाने से क्रोधित थे। पुलिस ने आकर मामला शांत किया। इस बीच छात्रों की पुलिस से भी नोकझोंक हुई।
प्राचार्य के कक्ष में छुपे आरोपी प्राध्यापक
बागेश्वर जिले के उच्च शिक्षा के प्रतिष्ठित संस्थान में छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा के इस संबंध में प्राचार्य से शिकायत करने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्रों ने गुरुवार को कालेज में हंगामा कर दिया। छात्र-छात्राएं आरोपी प्राध्यापक को पीटने ही वाले थे, लेकिन प्राध्यापक प्राचार्य के कक्ष में जाकर छुप गये।
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
मामला बागेश्वर के राजकीय पीजी कालेज का है। छात्रा से छेड़खानी की शिकायत पर छात्र भड़क गये। उन्होंने आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें तुरंत कालेज से बाहर निकालने की मांग की। छात्रों ने कहा कि आए दिन कालेज में छात्राओं का उत्पीड़न होता रहता है। इससे पहले भी एक प्राध्यापक छात्रा को भगाकर ले गया था। हालांकि बाद में उन्होंने शादी कर ली थी, तब जाकर मामला शांत हो गया था।
छात्रों का कहना था कि यदि शिक्षा देने वाला गुरु ही इस तरह की हरकतें लगे तो फिर कालेज में अनुशासन नाम की कोई चीज ही नहीं रह जायेेगी। उन्होंने प्राचार्य से आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें कालेज से बाहर खदेड़ने की मांग की है।
पुलिस से भी हुई तीखी नोकझोंक
मामला बिगड़ते देख पुलिस भी कालेज में दाखिल हो गयी। जिसे देखकर छात्रों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। कोतवाल जगदीश ढकरियाल का कहना था कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि छात्रा की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
महिला प्रकोष्ठ कर रही जांच: प्राचार्य
इधर, प्राचार्य डा. एस.एस. धपोला ने कहा कि छात्रा का शिकायती पत्र मिला है, जिसे जांच के लिए महिला निवारण प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है। जांच के बाद रिपोर्ट को उच्च शिक्षा निदेशालय भेज दिया जायेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, दीपक गस्याल, हरेंद्र दानू, कुनाल डयाराकोटी, बबलू मेहरा, योगेश जोशी, प्रकाश वाछमी, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।