देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

‘बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है…’, हनुमान जयंती की आप सबको शुभकामनाएं

Listen to this article

नई दिल्ली। देश भर में आज, 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल का प्रतीक माने जाते हैं। हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। हनुमान जयंती को बजरंग बली के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

गृह मंत्रालय ने राज्यों को किया अलर्ट


पूरा देश आज हनुमान जयंती मनाई जाएगी। जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जाएंगी। रामनवमी की तरह इस बार भी कहीं कोई हिंसा न भड़क जाए, इसलिए गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है। देश में 30 मार्च को रामनवमी पर कई राज्यों में हिंसा भड़क गई थी। मंत्रालय ने कहा कि देश में जहां-जहां धारा-144 लागू की गयी है, उन क्षेत्रों में शोभायात्रा न निकालने दी जाए।

इन गलतियों को दूर करें : जगदगुरु रामभद्राचार्य
तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने बार फिर रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किये जाने की मांग की। इसकी के साथ ही उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग हनुमान चालीसा का गलत पाठ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालीसा में कुछ चौपाइयां गलत लिखी हुई हैं, जिन्हें तुरंत दूर किया जाना चाहिए। ‘शंकर सुमन केसरी नंदन…’ उन्होंने बताया कि हनुमान को शंकर का पुत्र बोला जा रहा है, जो कि गलत है। शंकर स्वयं ही हनुमान हैं, इसलिए ‘शंकर स्वयं केसरी नंदन’ होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हनुमान चालीसा की 27वीं चौपाई ‘सब पर राम तपस्वी राजा’, गलत है। तपस्वी राजा नहीं है, बल्कि सही शब्द ‘सब पर राम राज फिर ताजा’ होना चाहिए।’

जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम। जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान। जय श्रीराम… जय हनुमान।।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button