पौड़ी कोषागार के कर्मचारी राकेश नेगी ने की आत्महत्या, शव अलकनंदा से बरामद
यमकेश्वर। पौड़ी कोषागार में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ढुंढप्रयाग में अलकनंदा नदी से मिला। राकेश नेगी काफी समय से बीमार चल रहा था, शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकोट भेज दिया है। कर्मचारी ने आत्महत्या की या दुर्घटनावश वह नदी में गिरा इसकी जांच की जा रही है। राकेश नेगी पौड़ी गढ़वाल के कांडई गांव के रहने वाले थे।
पौड़ी गढ़वाल के कांडई के रहने वाला था राकेश
बुधवार सुबह कीर्तिनगर पुलिस को सूचना मिली कि कीर्तिनगर के समीप ढुंढप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे एक शव दिखाई दे रहा है। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान राकेश नेगी (33) पुत्र स्व. दिलवर नेगी ग्राम कांडई पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।
16 साल से काम कर रहा था ट्रेजरी में
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पौड़ी कोषागार में पिछले 16 साल से चतुर्थ श्रेणी पद पर काम कर रहा था। वह घर आने के बाद अक्सर रात में बाहर रहता था और घर नहीं लौटता था। मंगलवार रात को भी परिवार वालों ने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
कोतवाल भंडारी ने बताया कि मौके पर मिले बैग से उसके इलाज के कागज भी मिले हैं। आशंका है कि मंगलवार रात को वह ढुंढप्रयाग में पानी में गिरा होगा। यहां पर पानी का बहाव कम है। ऐसे में शव बह नहीं पाया। बुधवार को जब श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की ओर से पानी रोका गया तो शव दिखाई देने लगा। https://sarthakpahal.com/